scorecardresearch
 

आडवाणी ने दिया था भड़काउ भाषणः मुख्य गवाह

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा अधिकारी रह चुकी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता ने रायबरेली में सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के दिन अयोध्या में उकसाने वाला भाषण दिया था.

Advertisement
X

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा अधिकारी रह चुकी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता ने रायबरेली में सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के दिन अयोध्या में उकसाने वाला भाषण दिया था.

गुप्ता ने अदालत के समक्ष गवाही में कहा कि आडवाणी और भाजपा के अन्य नेताओं ने बार बार कहा कि राम मंदिर उसी जगह बनाया जायेगा जहां मस्जिद है. गुप्ता ने कहा कि विनय कटियार उमा भारती साध्वी रितम्भरा और अन्य ने भी उकसाने वाले भाषण दिये. गुप्ता ने कहा कि मस्जिद का गुम्बद ढहाये जाने के बाद उमा और रितम्भरा एक दूसरे से गले मिलीं और मिठाइयां बांटी. उन्होंने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को बधाई भी दी.

विशेष सीबीआई अदालत ने गुप्ता की गवाही के बाद बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई स्थगित की. गुप्ता से जिरह 23 अप्रैल को होगी.

वर्तमान में रॉ में डीआईजी अंजु गुप्ता इस मामले में सीबीआई की अहम गवाह हैं. 6 दिसंबर, 1992 को जिस दिन बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था, अंजू गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर फैजाबाद में तैनात थीं और उन्हें आडवाणी की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था.

Advertisement

अंजु गुप्ता बाबरी मस्जिद गिराये जाने में लाल कृष्ण आडवाणी की भूमिका की चश्मदीद गवाह हैं. अंजू गुप्ता सीबीआई को पहले दिए अपने बयान में बता चुकी है कि आडवाणी समेत बीजेपी के कई ब़डे नेताओं ने कारसेवकों को उकसाया था.

Advertisement
Advertisement