देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 199.09 अंकों की गिरावट के साथ 16162.06 पर जबकि निफ्टी 55.90 अंकों की गिरावट के साथ 4867.79 पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स में रिकार्ड 704 अंकों की गिरावट आई थी.
शुक्रवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.78 अंकों की गिरावट के साथ 16222.37 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 49.90 अंकों की गिरावट के साथ 4873.75 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 16368.41 के ऊपरी और 16052.47 के निचले स्तर को छुआ.
देखें क्या है शेयर बाजार का ताजा हाल
निफ्टी ने 4930.25 के ऊपरी और 4829.60 के निचले स्तर तक कारोबार किया. सेंसेक्स में शामिल शिप्ला (2.09 फीसदी), टाटा पावर (1.37 फीसदी), एसबीई (1.03 फीसदी), भारती एयरटेल (0.77 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (0.67 फीसदी) और सन फार्मा (0.59) के शेयरों में आधा फीसदी से अधिक की तेजी जबकि टाटा मोटर्स (4.81 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.77 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.10 फीसदी), एचडीएफसी (2.82 फीसदी) और एल एंड टी (2.70 फीसदी) के शेयरों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई.
देखें शेयर बाजार की उथल-पुथल की ताजा तस्वीर
बीएसई में तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु सेक्टर (0.15 फीसदी) में मामूली तेजी जबकि बाकी सभी सेक्टरों में गिरावट आई. धातु (2.28 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.84 फीसदी), वाहन (1.59 फीसदी), उपभोक्ता वस्तु (1.44 फीसदी), बैंकिंग (1.35 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.34 फीसदी) सेक्टर में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई.
बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा. कुल 986 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1805 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. 52.85 अंकों की गिरावट के साथ 6222.80 और स्मॉलकैप 80.40 अंकों की गिरावट के साथ 7041.12 पर बंद हुआ.