scorecardresearch
 

भाजपा सांसद बलिराम कश्यप का निधन

छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बलिराम कश्यप का गुरुवार तड़के निधन हो गया.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बलिराम कश्यप का गुरुवार तड़के निधन हो गया. कश्यप के पारिवारिक सू़त्रों ने बताया कि कश्यप ने तड़के लगभग सवा तीन बजे यहां के रामकृष्ण केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली.

वे 76 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कश्यप का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम उनके गांव बस्तर जिले के फरसा बुरा में किया जाएगा. वे लगभग एक महीने से गुर्दे और फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे और अस्पताल में भर्ती थे.

बस्तर लोकसभा से कश्यप चौथी बार सांसद बने थे. उनके पुत्र केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं.

उनके निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह और वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement