scorecardresearch
 

उत्तराखंड के CM ने किया एनसीटीसी का विरोध

केंद्र पर राज्यों के संघीय अधिकार का ‘उल्लंघन’ करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का विरोध किया है.

Advertisement
X
उत्तराखंड
उत्तराखंड

केंद्र पर राज्यों के संघीय अधिकार का ‘उल्लंघन’ करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का विरोध किया है.

उन्होंने कहा, ‘एनसीटीसी हो या कोई अन्य मुद्दा, यह बहुत दुखद स्थिति है कि केंद्र कुछ महत्वपूर्ण फैसला एकतरफा लेता है.’

केंद्र पर एनसीटीसी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं ‘साझा नहीं’ करने का आरोप लगाते हुए खंडूरी ने आरोप लगया कि नए आतंक निरोधी संस्था पर राज्यों को ‘अंधेरे’ में रखा गया.

उन्होंने कहा, ‘जब आप देश की सुरक्षा पर निर्णय करते हैं तब आप राज्यों के दृष्टिकोण की अवहेलना नहीं कर सकते.’

Advertisement
Advertisement