scorecardresearch
 

अयोध्‍या फैसला: गृहमंत्रालय ने बुलाई उच्‍चस्‍तरीय बैठक

अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए गृहमंत्रालय ने आज एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है. बैठक से पहले केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने 6 राज्‍यों के डीजीपी और मुख्‍य सचिवों से बात कर वहां के सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली.

Advertisement
X

अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए गृहमंत्रालय ने आज एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है. बैठक से पहले केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने 6 राज्‍यों के डीजीपी और मुख्‍य सचिवों से बात कर वहां के सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली.

अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए गुजरात में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. सूरत में भी मामले को लेकर भारी मात्रा में पुलिस की व्यवस्था की गई है. शहर के अधिकांश संवेदनशील इलाकों में बुधवार देर शाम से ही रैपिड एक्शन फ़ोर्स और पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया.

मुम्बई में पुलिस की पूरी फोर्स अपने कमांडो और मार्क्समैन जीप के साथ हर इलाके में सायरन के साथ फ्लैग मार्च कर रही है.

Advertisement
Advertisement