scorecardresearch
 

ब्रिजटाउन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने केनजिंग्टन ओवल मैदान में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने केनजिंग्टन ओवल मैदान में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में नाबाद 68 रन बनाने वाले और मैच में कुल पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

वेस्टइंडीज द्वारा जीत के लिए रखे गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में हरफनमौला शेन वॉटसन ने सबसे अधिक 52 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में एड कोवान 34, माइकल हसी 32, डेविड वार्नर 22, मैथ्यू वेड 18, रिकी पोंटिंग 14 और कप्तान माइकल क्लार्क ने छह रनों का योगदान दिया. हैरिस (4) और बेन हिल्फेनहास (2) नाबाद लौटे.

वेस्टइंडीज की ओर से नरसिंह देवनारायण ने चार जबकि केमर रोच ने दो वहीं डेरेन सैमी ने एक विकेट झटका. अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 449 रन बनाकर घोषित करने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 148 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 406 रन बनाकर घोषित की थी. इस प्रकार वेस्टइंडीज को पहली पारी में 43 रनों की बढ़त प्राप्त थी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में हिल्फेनहास चार, हैरिस तीन, पीटर सिडल दो और वॉटसन ने एक विकेट झटका.

Advertisement
Advertisement