scorecardresearch
 

75 वर्ष के हुए अन्‍ना हजारे, नहीं मनाएंगे जन्‍मदिन

अन्ना हजारे 75 साल के हो गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र में सूखे के संकट पर विरोध जताने के लिए उन्होंने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.

Advertisement
X

अन्ना हजारे 75 साल के हो गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र में सूखे के संकट पर विरोध जताने के लिए उन्होंने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.

हर साल अन्ना के गांव वाले बड़े धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाते हैं और इस बार भी उनके 75 साल के होने पर गांववाले बड़ी तैयारी के साथ इस सिलसिले में कार्यक्रम करनेवाले थे.

लेकिन शुक्रवार को इस मौके पर अन्ना हजारे की आरती उतारी गई, उन्हें टीका लगाया गया और गांव वालों ने अन्ना की लंबी उम्र की कामना भी की.

वहीं दूसरी तरफ अहमदनगर में अनाथ बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था ने अन्ना हजारे को किताबों से तौला. तराजू में एक तरफ अन्ना हजारे को बैठाया गया दूसरी तरफ 68 किलों वजन की किताबे रखी गई.

इस मौके पर आजतक के संवाददाता साहिल जोशी ने अन्‍ना से बातचीत की. अन्‍ना ने कहा कि वो अपना जन्‍मदिन नहीं मनाते. अन्‍ना ने बताया कि उनकी टीम में कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement
Advertisement