scorecardresearch
 

अखिलेश लड़ेंगे MLC का चुनाव, नामांकन दाखिल

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एमएलसी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में एमएलसी के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एमएलसी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में एमएलसी के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.

अखिलेश यादव ने 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. अखिलेश के साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी विधान परिषद के लिए पर्चा भरा. इससे पहले बुधवार को सपा के पांच उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी, मधु गुप्ता, नरेश चंद्र उत्तम, राम सकल और विजय यादव भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

सपा विधान परिषद की 13 सीटों में से आठ के लिए चुनाव लड़ रही है. सपा के आठवें उम्मीदवार एवं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दामाद उमर खान को लेकर संशय बना हुआ है.

वैसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से गुरुवार अपराह्न इमाम बुखारी से होने वाली मुलाकात के बाद विवाद सुलझने के आसार दिख रहे हैं. विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है.

Advertisement
Advertisement