वयोवृद्ध अभिनेता ए.के. हंगल की हालत चिंताजनक है. हंगल के पुत्र ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें पिछले हफ्ते आशा पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विजय हंगल ने कहा कि इस समय मेरे पिताजी की हालत थोड़ी गम्भीर है. वह आईसीयू में हैं. कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उन्हें सांस लेने में समस्या है और वह इस समय गहन चिकित्सा कक्ष में हैं. कूल्हे में फ्रैक्चर के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विजय ने बताया कि उन्हें आशा पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घर में बाथरुम जाते समय वह गिर गए. उनके कूल्हे में फ्रैक्चर है. उनकी सर्जरी होनी है लेकिन परीक्षण के दौरान कई और समस्याएं उभर आई हैं. इसलिए सर्जरी नहीं हो सकी है. उनके सीने में जकड़न है और इसका इलाज शुरू हो गया है.
बॉलीवुड से 1966 से जुड़े हंगल हाल ही में टीवी धारावाहिक 'मधुबाला' में अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं.