scorecardresearch
 

आमिर खान के पिता और फिल्मकार ताहिर हुसैन का देहांत

बॉलीवुड निर्माता और अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया.

Advertisement
X

बॉलीवुड निर्माता और अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया.

उनके परिवार के सूत्रों ने कहा, ‘‘उन्हें दिल का घातक दौरा पड़ा था. आमिर और किरण लॉस एंजिलिस में हैं और वहां से लौट रहे हैं. अंतिम संस्कार संभवत: बुधवार शाम को होगा.’’ ताहिर बतौर निर्माता ‘हम हैं राही प्यार के’ (1993), ‘जख्मी’ (1975), ‘अनामिका’ (1973) और ‘कारवां’ (1973) जैसी हिट फिल्मों के लिये पहचाने जाते हैं.

ताहिर ने ‘जनम-जनम का साथ’ (1977), ‘प्यार का मौसम’ (1969) और ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1961) में अभिनय भी किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्र- आमिर और फैसल तथा दो पुत्रियां फरहत तथा निकहत हैं. आमिर एक फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिये अपनी पत्नी किरण राव के साथ अमेरिका गये हैं, जहां उनकी फिल्म ‘पीपली लाइव’ का प्रीमियर होगा. आमिर और किरण के बुधवार को स्‍वदेश लौटने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement