देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:25 PM: अन्ना ने कहा, जनलोकपाल नहीं तो फिर आंदोलन होगा.
08:50 PM: वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नायक आफ स्पिनर आर अश्विन की पिच पर की गयी मजाकिया टिप्पणी से काफी निराश हैं जिस पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यहां तीसरा क्रिकेट टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
08:15 PM: हिंदी साहित्य के जाने-माने कवि, लेखक और आलोचक डॉ. कुमार विमल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे.
07:45 PM: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर दिशा-निर्देश एक सप्ताह में जारी किया जाएगा और राज्यों की सरकारें यह तय कर सकेंगी कि विदेशी कम्पनियां उन राज्यों में प्रवेश कर सकेंगी या नहीं.
07:20 PM: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की एक महिला अधिकारी की दिल्ली एवं बेंगलुरू स्थित आवासीय एवं सरकारी परिसरों की तलाशी ली है.
06:50 PM: मथुरा जनपद में भरतपुर से आ रही एक निजी बस के पलट जाने से एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
06:35 PM: क्रिकेटर युवराज सिंह के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने फेफड़ों में ट्यूमर होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल नहीं होने का फैसला किया.
06:05 PM: भाजपा के पूर्व सांसद तथा नोट के बदले वोट मामले में हाल ही में जेल से रिहा आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस समूचे कांड के लिये संप्रग सुप्रीमो सोनिया गांधी, उनके सहयोगी अहमद पटेल एवं समाजवादी पार्टी के एक नेता को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आदिवासियों एवं दलितों को इस कांड से अवगत कराने के लिये अपने निर्वाचन क्षेत्र में छह दिसम्बर से 24 दिसंबर तक यात्रा निकालने की घोषणा की है.
05:35 PM: मायावती सरकार पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जनता से कहा कि वह लिखकर देने को तैयार हैं कि अगर आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह राज्य को पांच साल में विकास और प्रगति के पथ पर ले आएंगे.
05:20 PM: मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ मदुरै की विशेष अदालत में लंबित मामले में आगे की सुनवायी पर रोक लगा दी है.
05:10 PM: गेंदबाज आर अश्विन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.
04:55 PM: ड्रा पर छूटा मुंबई टेस्ट, भारत सीरीज 2-0 से जीता.
04:20 PM: दिल्ली की एक अदालत ने किरण बेदी के खिलाफ विदेशी कंपनियों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर धोखाधड़ी तथा कोष में अनियमितता के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
03:04 PM: यूपी के पडरौना में राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए गए. यूपी के पडरौना में राहुल गांधी की सभा में हंगामा. कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े.
02:48 PM: मुंबई में 26/11 के पीडि़तों ने किया विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए.
01:50 PM: राजस्थान में भंवरी देवी की गुमशुदगी के केस में सीबीआई गोवर्धन चौधरी, कुसुम बिश्नोई से पूछताछ कर रही है.
01:34 PM: तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए.
01:21 PM: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हरभजन को जगह नहीं.
12:18 PM: मायावती ने कहा, विदेशियों की तरह सोचते हैं राहुल गांधी.
12:08 PM: महाराजगंज में राहुल गांधी ने कहा, मनरेगा से सिर्फ बीएसपी के मंत्रियों को लाभ.
12:01 PM: अमेरिकी हमले में 8 पाक सैनिकों की मौत, 4 जख्मी.
11:48 AM: मुंबई टेस्ट में नतीजा निकलने की उम्मीद बढ़ी.
10:52 AM: मुंबई टेस्ट में भारत को मिली आठवीं कामयाबी.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
10:40 AM: तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा.
10:32 AM: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली छठी कामयाबी, कार्लटन बॉ 1 रन बनाकर आउट.
10:05 AM: एसएम कृष्णा ने कहा, 26/11 के पीडि़तों के जज्बे को सलाम.
09:02 AM: एसएम कृष्णा ने कहा, 26/11 के दोषियों पर कार्रवाई करे पाक.
08:43 AM: मुंबई के सारा सहारा कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने का प्रयास जारी.
08:10 AM: मुंबई के सारा सहारा कॉम्लेक्स में भयानक आग, पूरा मॉल हुआ खाक, आग से मनीष मार्केट दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर.
तस्वीरों में देखें युवक ने शरद पवार को कैसे मारा चांटा
07:51 AM: ठाणे में बीती रात दो इलाकों में लगी भयंकर आग, भिवंडी में धधका केमिकल गोदाम, उल्हासनगर में लपटों में घिरी बिल्डिंग.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
07:50 AM: भारतीय टीम कर सकती है लंदन ओलंपिक का बॉयकॉट, भोपाल गैस कांड की कंपनी डाउ केमिकल के आयोजक होने पर एतराज.
तस्वीरों में देखें माही गिल का बोल्ड अवतार
07:48 AM: 26/11 के मुंबई हमले की तीसरी बरसी आज, लेकिन आजतक की पड़ताल, सुरक्षा में अब भी है कमी.
तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइनों का जलवा
07:40 AM: थप्पड़ बयान पर शब्दयुद्ध जारी, पवार ने अन्ना से कहा- सोचकर बोलें, अन्ना का जवाब- किसानों के पिटने पर चुप्पी क्यों.
तस्वीरों में देखें हावड़ा-दून एक्सप्रेस में लगी आग...
07:32 AM: अलीगढ़ में महिला ने लगाया पति पर जिस्मफरोशी करवाने का आरोप, दुबई में ले जाकर कहा-शेखों के साथ रहो.
आजतक पर देखें बीतें सप्ताह बॉलीवुड की तमाम खबरों को तस्वीरों में
07:15 AM: गाजियाबाद में फिर ठक-ठक गैंग की दस्तक, पंचर करके रुकवाई कारोबारी की कार, शीशा तोड़कर निकाले 4 लाख रुपये.
07:10 AM: दिल्ली के मयूर विहार में विधवा मांगे इंसाफ, पड़ोसी पर गैराज कब्जाने का आरोप, फ्लैट खाली करने की भी दे रहा धमकी.
07:05AM: ग्रेटर नोएडा में कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, हालत गंभीर, चाचा पर रंजिश के तहत लगाया फायरिंग कराने का आरोप.