बिहार के गया जिला के खिजरसराय थाना अंतर्गत कोडिहरा गांव एक घर में पुलिस ने आज सुबह छापा मारकर करीब पांच सौ कारतूस जब्त किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सुबह छापा मारकर प्वाइंट 303 बोर के 184 कारतूस, एसएलआर के 297 कारतूस, इंसास राइफल के 14 कारतूस, एके 47 का एक कारतूस, चार विंडोलिया, ग्रेनेड बनाने का सामान और एक मोबाइल फोन बरामद किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोडिहरा गांव निवासी सुधीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद कारतूस वह नक्सलियों को आपूर्ति करने वाला था.