scorecardresearch
 

ओसामा की मौत से दुखी हुये आधे से ज्‍यादा पाकिस्तानी: सर्वेक्षण

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पाकिस्तान में 51 फीसदी लोग दुखी हुये थे, जबकि एक तिहाई लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं थी.

Advertisement
X

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पाकिस्तान में 51 फीसदी लोग दुखी हुये थे, जबकि एक तिहाई लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं थी.

एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘गैलप पाकिस्तान’ की ओर से सात से 10 मई के बीच पाकिस्तान में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण किया गया. बीते दो मई को अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा मारा गया था. सर्वेक्षण में 2,530 लोगों की राय जानी गई थी.

सर्वेक्षण में शामिल 11 फीसदी लोगों ने कहा कि वे ओसामा की मौत की खबर सुनकर खुश हुये थे. 44 फीसदी पाकिस्तानियों की नजर में ओसामा शहीद है, जबकि 28 फीसदी इससे इत्तेफाक नहीं रखते.

पाकिस्तान में 49 फीसदी लोगों का मानना है कि ओसामा के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई की कहानी अमेरिका की ओर से गढ़ी गई है. 26 फीसदी कहते हैं कि यह कार्रवाई सच्ची है, जबकि 25 फीसदी लोगों ने इस पर कोई राय जाहिर नहीं की.

Advertisement
Advertisement