महिला आरक्षण विधेयक का प्रखर विरोध करने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि दलित और अल्पसंख्यक के साथ क्रिमी लेयर वर्ग की महिलाओं को शामिल करते हुए विधेयक में उनके लिये 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाए.
लालू प्रसाद ने कहा ‘यह कहना बिल्कुल गलत है कि हम महिलाओं को आरक्षण प्रदान किये जाने का विरोध करते हैं. हमारा विरोध महिला आरक्षण विधेयक के वर्तमान स्वरूप को लेकर है.’ उन्होंने कहा ‘हम चाहते हैं कि महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाये लेकिन इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षण का प्रावधान हो.’
प्रसाद ने कहा ‘और जब इन लोगों के लिए आरक्षण का निर्धारण हो जाए तो उसके बाद ‘क्रिमी लेयर’ की महिलाओं के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था हो.’ उन्होंने कहा ‘यह सब लोगों से विचार विमर्श करने के बाद तय किया जाए और इस विषय पर लोगों की आम सहमति हो.’ संप्रग से समर्थन वापस लिये जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा ‘हमारे पास संख्या बल नहीं है.’