अमेरिका ने पाकिस्तान में सक्रिय दो आतंकियों के सिर पर एक करोड़ डालर यानी करीब 50 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. ये आतंकी हैं, बैतुल्ला महसूद और सिराजुद्दीन हक्कानी. महसूद तहरीक-ए-तालिबान का मुखिया है, जबकि हक्कानी को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जाता है.
अमेरिका ने अल कायदा आतंकी अबु याहिया अल-लिबी के बारे में जानकारी देने वाले को भी दस लाख डालर यानी करीब पांच करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. ये सभी आतंकी पाकिस्तान या अफगानिस्तान में छिपे हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में तालिबान की गतिविधियां चलाने वाले बैतुल्ला के बारे में जानकारी देने वाले को 25 करोड़ रुपये और हक्कानी के बारे में बताने वाले को भी इतनी ही रकम दी जाएगी.
बैतुल्ला पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में अल कायदा का मिशन संचालित करने वाला प्रमुख शख्स है. जनवरी, 2007 में पाकिस्तान के मैरिएट होटल पर हुआ आत्मघाती हमला भी बैतुल्ला के गुर्गो की ही कारिस्तानी माना जाता है. इस हमले में कई अमेरिकी लोगों की भी मौत हुई थी.
हक्कानी पिछले साल 14 जनवरी को काबुल के सेरेना होटल पर हुए हमले को अंजाम देने की बात मान चुका है। इस हमले में एक अमेरिकी नागरिक सहित छह लोग मारे गए थे.