scorecardresearch
 

एक ऐसा मंदिर जहां लगातार गूंज रही है राम धुन

गुजरात के जामनगर शहर में एक ऐसा मंदिर है जहां गर्मी, सर्दी और बरसात, हर मौसम में ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ की ध्वनि पिछले 46 सालों से लगातार गूंज रही है. मंदिर की इस विशेषता के कारण इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है.

Advertisement
X

गुजरात के जामनगर शहर में एक ऐसा मंदिर है जहां गर्मी, सर्दी और बरसात, हर मौसम में ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ की ध्वनि पिछले 46 सालों से लगातार गूंज रही है. मंदिर की इस विशेषता के कारण इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है.

बाल हनुमान नाम के इस मंदिर में रोज नियमानुसार अलग-अलग पालियों में राम के नाम की प्रार्थना की जाती है. इसके लिए बाकायदा लोगों के नाम तय किए जाते हैं और उनके नामों को एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी किया जाता है जिसे देखकर लोग अपने समय का ध्यान रखते हैं.

मंदिर के संरक्षक जयसुखभाई गुसानी कहते हैं ‘इस मंदिर का निर्माण भिकुजी महाराज ने 1961 में किया था. इसके तीन साल बाद उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ मिलकर लगातार राम धुन की प्रार्थना करने की शुरूआत की. तब से लेकर अब तक ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ की यह ध्वनि यहां के वातावरण में गूंजती आ रही है.

Advertisement

खास बात यह है कि राम धुन गाने वाले लोग पेशेवर नहीं बल्कि श्रद्धालु होते हैं. प्रार्थना सभा में बच्चे और महिलाएं भी भाग लेती हैं.’ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मंदिर की इस विशेषता को देखते हुए इसे साल 1984 और साल 1988 में दो बार प्रमाणपत्र दे चुकी है.

गुसानी के अनुसार मंदिर की प्रार्थना साल 2001 के गुजरात भूकंप के दौरान भी नहीं रूकी थी. वहीं प्रार्थना में किसी तरह का विध्न पड़ने से बचने के लिए मंदिर न्यास की तरफ से रात और दिन के लिए अलग से चार-चार गायकों को सुरक्षा के तौर पर रखा गया है.

Advertisement
Advertisement