जिले के काजीपुर गांव में मामूली विवाद के बाद रविवार शाम दो संप्रदाय आमने-सामने आ गये, जिसके बाद हुई झड़प के दौरान तीन पुलिस चौकियों समेत कई वाहनों में आग लगा दी गयी. प्रशासन के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है.
इस दौरान 100 से अधिक दुकानों और खोखों में भी आग लगा दी गयी और लूटपाट की गयी. घटना के कारण शहर के संवेदनशील इलाकों में तनाव रहा और नौचंदी मेले में भगदड़ मच गई, लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.
स्थिति को काबू में करने की कोशिश में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी भीड़ के पथराव में चोटिल हो गये. पुलिस ने सोमवार तड़के हालात पर काबू किया.
जिलाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल, कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव की घटना में 5 से 7 लोग घायल हो गये हैं, लेकिन अभी घायलों की सही संख्या नहीं बताई गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर शाम खरखौदा क्षेत्र के काजीपुर गांव में इमाम इकरार अहमद और गांव के ही दूसरे संप्रदाय के चार युवकों के बीच किसी बात पर हुए मामूली विवाद ने बाद में तूल पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों संप्रदायों के लोग सड़कों पर उतर गये.