scorecardresearch
 

मैंगलोर पब हमला मामले में 25 लोग गिरफ्तार

मैंगलोर के एक पब पर हमला कर लड़कियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने श्रीराम सेना के 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

मैंगलोर के एक पब पर हमला कर लड़कियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने श्रीराम सेना के 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. आईजी(पश्चिम क्षेत्र) ए एम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को मजिस्ट्रेट ने मंगलवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कार्रवाई गुंडा अधिनियम के तहत की जाएगी, उन्होंने कहा, हम इसकी समीक्षा करेंगे. पुलिस श्रीराम सेना के कुछ अन्‍य कार्यकर्ताओं की तलाश में है. श्रीराम सेना के 15 से 20 कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पब में लड़कों और लड़कियों पर अश्लील नृत्य का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की थी.

उधर, राज्य के गृह मंत्री वीएस आचार्य ने कहा कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण पलेमर ने कहा कि मैंगलोर में बार और पब रात 11 बजे के बाद खुले नहीं रह सकते और यह नियम कड़ाई से लागू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement