भारत के एक और पड़ोसी ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें की हैं. लेह में पिछले दिनों दो चीनी हेलीकॉप्टर घुस आए. इस बीच सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा कि यह घुसपैठ किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई होगी लेकिन यह कोई कारण नहीं हो सकता.
अगस्त महीने में चीन ने 26 बार की घुसपैठ
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया जा रहा है कि इन हेलीकॉप्टरों ने चुमार के इलाके में डिब्बाबंद चीजें गिराईं जो कि खाने के सामान थे. लेह के पेंगांग झील के आस-पास रहने वालों ने जून की 21 तारीख को दो चीनी हेलीकॉप्टरों को उड़ते देखा था.
सेना के हेलीकॉप्टर को मिले संकेत
स्थानीय लोगों से खबर मिलने के बाद जब भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर चीता और चेतक मौके पर पहुंचे तो उन्हें चीनी हेलीकॉप्टरों के आने के संकेत मिले. खुफिया जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में चीनी सेना के गश्ती दलों ने 26 बार घुसपैठ की है.