पाकिस्तान के कराची शहर में हुई राजनीतिक हिंसा में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शहर के शाह फैजल कालोनी, ओरंगी टाउन, सद्दर, सर सैयद टाउन, कुती पहाड़ी, नॉर्थ कराची और अबूल इस्पाहानी रोड इलाकों में कत्लेआम मचाया.
शहर में हुई हिंसा को मीडिया ने ‘निशाना बनाकर की गयी हत्या’ करार दिया है. इस हिंसा को राजनीतिक दलों के बीच की प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताया जा रहा है.