16 मार्च 2013, शनिवार, को इन अहम खबरों पर नजर रहेगी.
1- पेट्रोल हुआ 2 रुपये सस्ता
पेट्रोल कंपनियों ने होली से पहले आम आदमी को थोडी राहत दी है. आज से पेट्रोल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 2 रुपये 40 पैसे की राहत मिली है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 2 रुपए 52 पैसे सस्ता हुआ है. पिछले नौ महीने में पेट्रोल की कीमतों में ये सबसे बड़ी कटौती है. डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2- इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नरेंद्र मोदी
दिल्ली में चल रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आज गुजरात के मुख्यमंत्री इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शामिल होंगे.. रात आठ बजे मोदी को इस सत्र में पहुंचना है.. सत्र का विषय है The NaMo Mantra: Will it work for India? यहां मोदी लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे.
3-माल्दा पहुंचेंगे पीएम और सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पश्चिम बंगाल में माल्दा के दौरे पर पहुंचने वाले है. दोनों की अगवानी के लिए जोरदार तैयारी की गई है. यहां वो एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे.
4- संघ के प्रतिनिधि सभा की बैठक
जयपुर में संघ के प्रतिनिधि सभा की बैठक का आज दूसरा दिन है, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव पास किया जाएगा. बैठक के पहले दिन संघ और बीजेपी से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में संघ के तमाम नेताओं समेत बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं.
5- मोहाली टेस्ट: टीम इंडिया को बरसाने होंगे रन
मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया का मिशन होगा कंगारुओं को 300 पार करने से रोकना. पहले ही सेशन में इस कामयाबी के बाद टीम इंडिया को बरसाने होंगे रन ताकि मोहाली में होली से पहले ही मन जाए दीवाली.