देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन....
10:40 PM: गुजरात कई मानकों पर बहुत पीछे है: दिग्विजय सिंह.
10:36 PM: 2014 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत तय: दिग्विजय सिंह.
10:32 PM: नरेंद्र मोदी खुद का प्रचार बहुत अच्छा करते हैं: दिग्विजय सिंह.
6:37 PM: सुनवाई से पहले आतंकियों की बातचीत का टेप कैसे लीक हुआ: दिग्विजय सिंह
6:35 PM: नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश का आजतक ने किया था खुलासा, दिग्विजय सिंह ने टेप लीक होने पर उठाए सवाल.
5:25 PM: एकजुट होकर कांग्रेस को मात दे सकते हैं: सुषमा स्वराज
5:17 PM: NDA को टूटने से बचाने की कोशिश होनी चाहिए: सुषमा स्वराज
5:15 PM: सुषमा स्वराज का ट्वीट, NDA को एकुजुट रहना समय की आवश्कता है
5:12 PM: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा, जेडीयू का रवैया आपत्तिजनक, बीजेपी को तोड़ने की कोशिश हो रही है.
4:44 PM: चमत्कार ही गठबंधन को बचा सकता है: शिवानंद तिवारी
4:20 PM: बीजेपी-जेडीयू गठबंधन लगभग खत्म: शिवानंद तिवारी.
3:46 PM: सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी.
3:23 PM: कटिहार से पटना लौटकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- दुआ करते हैं जीने की, दवा करते हैं मरने की, यही दुश्वारियां हैं.
2:50 PM: राम नाईक ने कहा कि वर्तमान पेट्रेलियम मंत्री मोइली बताएं कि किस लॉबी ने उन्हें धमकाया. राम नाईक एनडीए में पेट्रोलियम मंत्री थे. नाईक ने कहा कि उनके समय में तो कभी ऐसा नहीं हुआ.
1:52 PM: मुंबई पुलिस एक्सिस बैंक के खाते की क्लोनिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. मुंबई पुलिस का खाता भी इसी बैंक में है.
1.18 PM: कांग्रेस के प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने अपनी ही पार्टी के नेता जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि उन्हें मोदी से डर लगता है तो वे मोदी की पार्टी ज्वाइन कर लें. जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी उनके लिए चुनौती हैं.
1.03 PM: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई है. आज शाम तीन बजे सुशील मोदी के आवास पर होगी यह बैठक.
12.58 PM: जेडीयू नेता शरद यादव से मिलने पहुंचे सीताराम येचुरी.
12.53 PM: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश.
12.43 PM: पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा, हर पेट्रोलियम मंत्री को लॉबी से धमकी मिलती है.
12.33 PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, मोदी हमारे सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
12.27 PM: इलाहाबाद में पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या. बारा इलाके में हुई वारदात. बाइक सवार गुंडों का पीछा कर रहे थे एसओ आरएन द्विवेदी.
12.23 PM: नीतीश ने बीजेपी मंत्रियों को 17 जून को बुलाया. इस दिन नीतीश का जनता दरबार है. इस कदम को बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच घटते तनाव का संकेत माना जा रहा है.
12.19 PM: महंगाई की दर 4.89 से घटकर 4.7 हुई
11.59 AM: कांग्रेस के लिए नहीं, बीजेपी के लिए चुनौती हैं नरेंद्र मोदी: जगदंबिका पाल
11.53 AM: पश्चिम बंगाल: मालदा में गंगा नदी में नाव डूबने से 4 लोग डूबे और 40 लापता. राहत और बचाव कार्य जारी.
11.43 AM: कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने कहा है कि मोदी को अगर और जिम्मेदारी दी गई तो वे भस्मासुर साबित होंगे.
11.28 AM: अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया, भारतीय खुफिया एजेंसी और पुलिस को अलर्ट, लश्कर आतंकियों के निशाने पर हैं भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिक, अमेरिकी दूतावास भी आतंकियों के निशाने पर
11.24 AM: जिया खान केस: सूरज पंचोली की जमानत पर सुनवाई टली.
11.01 AM: JDU ने BJP को नहीं दिया कोई अल्टीमेटम: शरद यादव
10.45 AM: मोदी पर जयराम रमेश के बयान पर बीजेपी की पलटवार, कहा हताशा में ऐसे बयान दे रही है कांग्रेस, कांग्रेस का मोदी फोबिया बढ़ रहा है, ये विकास के नायक के प्रति कांग्रेस की बौखलाहट है.
10.28 AM: जल्द ही लिया जाएगा बीजेपी से गठबंधन पर फैसला: जेडीयू.
9.56 AM: गाजियाबाद: बावरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद.
7.15 AM: दिल्लीः मर्सिडीज की तेज रफ्तार ने ली एक युवक की जान. बीती रात हुआ हादसा. युवक की मौके पर ही मौत. कार ड्राइवर फिलहाल फरार.
7.04 AM: यात्रा शुरू होने से पहले पिघल रहा है अमरनाथ शिवलिंग. 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा. गर्मी की वजह से पिघल रहा है शिवलिंग.
5.30 AM: कांग्रेस कोर ग्रुप की आज बैठक होनी है. इस बैठक में राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होगी साथ ही खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर भी चर्चा होगी.
5.20 AM: इशरत जहां एनकाउंटर केस को लेकर दो सरकारी एजेंसियां भिड़ी हुई हैं. इस केस की जांच कर रही सीबीआई पूरे एनकाउंटर को फर्जी बता रही है, दूसरी तरफ आईबी अपनी सूचना को सही बता रही है. सीबीआई और आईबी के इस विवाद को सुलझाने के लिए ही गृह सचिव ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई. सीबीआई को आज इस केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है.
5.05 AM: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में आज द.अफ्रीका की भिंडत वेस्टइंडीज से होगी. मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में है, जबकि पाकिस्तान का पत्ता साफ हो चुका है.