इन दिनों देश के किसान टिड्डियों के दल से परेशान हैं. अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों के आकाश पर मंडराता टिड्डियों का दल किसी के लिए खौफ, तो किसी के लिए कौतूहल का विषय बन रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं.
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार टिड्डियों का दल दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय पर टिड्डियों का झुंड देखा गया. जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल मंडराता दिखा. लोग भी अब टिड्डियों को भगाने के लिए अलग-अलग तरकीबें आजमाते नजर आ रहे हैं.
भोपाल में टिड्डियों से पटा आसमान, हॉर्न बजाकर भगाने की कोशिश करते दिखे लोग
सवाई माधोपुर में कोई बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहा था, तो कोई पटाखे फोड़कर. हर कोई अपने स्तर से तरकीब आजमा रहा था कि किसी भी तरह इन्हें भगाया जाए. काफी देर तक टिड्डियों का दल जिला मुख्यालय पर मंडराता रहा. गौरतलब है कि टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हैं. टिड्डियों ने फसलों को व्यापक क्षति पहुंचाई है.
UN ने दी चेतावनी, भारत में फिर हो सकता है टिड्डियों का हमला
हालांकि, कृषि विभाग की ओर से टिड्डियों को भगाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके बावजूद टिड्डियों का दल लगातार देखा जा रहा है. इससे लोग परेशान हैं.
(सुनील कुमार जोशी का इनपुट)