scorecardresearch
 

Rajasthan Assembly Election Result 2018: लाडपुरा सीट से कल्पना देवी जीतीं

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार भी हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड कायम रहा. लेकिन कांग्रेस अपने लिए जितनी बड़ी जीत मान कर चल रही थी, उतनी सीटें पार्टी को नहीं मिली. कोटा जिले की लाडपुरा सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस के पूर्व सांसद की पत्नि कल्पना देवी ने कांग्रेस को मात दी है.

Advertisement
X
पूर्व सासंद इज्यराज सिंह और पत्नी कल्पना देवी (फाइल फोटो-पीटीआई)
पूर्व सासंद इज्यराज सिंह और पत्नी कल्पना देवी (फाइल फोटो-पीटीआई)

राजस्थान विधानसभा के नतीजे आ गए हैं और इसी के साथ बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. कोटा जिले की लाडपुरा विधानसभा सीट पर इस बार 11 उम्मीदवार मैदान में थें. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार तीन बार विधायक रह चुके भवानी सिंह राजावत का टिकट काटकर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व सासंद इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना देवी को मैदान में उतारा था. बीजेपी के टिकट पर कल्पना देवी ने कांग्रेस के उम्मीदवार गुलनाज गुड्डू को 16955 मतों से पराजित किया.

बीजेपी से कल्पना देवी को 90465 वोट और कांग्रेस से गुलनाज गुड्डू को 73510 वोट मिले.

हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो ये राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हाड़ौती के चारों जिलों की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा. ऐसे में भाजपा, संघ और सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के इस मजबूत गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ने पूरे चार साल यहां पर विशेष नजर रखी.

Advertisement

Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, 5 राज्यों के पल पल की जानकारी

हाड़ौती क्षेत्र के कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट- पिपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और रामगंज मंडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 191 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. जिसका 80.83 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 19.17 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. कुल आबादी का 18.11 फीसदी अनुसूचित जाति और 11.35 अनुसूचित जनजाति हैं.

Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस ने मारी बाजी, रुझानों में बहुमत

 इस सीट पर तकरीबन 35000 मुस्लिम, 48000 ओबीसी, 22000 गुर्जर वोटर हैं. पिछले पांच विधानसभा चुनावों की बात करें तो लाडपुरा में एक दफा छोड़कर चार बार बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत लगतार तीसरी बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने कांग्रेस के नईमुद्दीन 'गुड्डू' को 16206 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के भवानी सिंह राजावत  को 83396 और कांग्रेस के नईमुद्दीन 'गुड्डू' को 67190 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने कांग्रेस के नईमुद्दीन 'गुड्डू' को कांटे की लड़ाई में 750 वोट से शिकस्त दी. बीजेपी के भवानी सिंह राजावत को 58395 और कांग्रेस के नईमुद्दीन 'गुड्डू' को 57645 वोट मिले थे.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement