scorecardresearch
 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: बायतू से कांग्रेस के हरीश चौधरी जीते

राजस्थान की जनता ने राज्य में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का जनादेश दिया है. बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस पार्टी की सत्ता में एक बार फिर वापसी हुई है.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर राज्य में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड कायम रखा है. बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट परकांग्रेस से कद्दावर नेता व पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदा राम को  13803 मतों से पराजित किया है. जबकि  बीजेपी के वर्तमान विधायक कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहें.

कांग्रेस के हरीश चौधरी को 57703 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदा राम को 43900 वोट मिलें, जबकि बीजेपी के कैलाश चौधरी को 39392 वोट मिले. बायतु विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई, इससे पहले यह क्षेत्र बाड़मेर विधानसभा का हिस्सा था.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

बाड़मेर जिले की बात करें तो यह जैसलमेर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिले की सात विधानसभा-शिव, बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन सीटों में बाड़मेर छोड़कर सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बायतु विधानसभा क्षेत्र संख्या 136 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 339510 है जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. वहीं कुल आबादी का 14.7 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 78.62 फीसदी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 77.8 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को 13974 वोटों से पराजित किया. विधानसभा चुनाव हारने के बाद सोनाराम बीजेपी में शामिल हो गएं और बाड़मेर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को मात दी. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश चौधरी को 73097 और कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी को 59123 वोट मिले थें.

2008 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी ने बीजेपी के कैलाश चौधरी 36418 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी को 62207 और बीजेपी के कैलाश चौधरी को 25789 वोट मिले थें.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement