scorecardresearch
 

क्या नाथद्वारा से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी फिर आजमाएंगे हाथ?

भाजपा विधायक कल्याण सिंह के निधन के बाद नाथद्वारा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों खेमों में गहमा-गहमी है. जहां बीजेपी में टिकट के कई दावेदार अपना जोर लगा रहे हैं, वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ सीपी जोशी की दावेदारी पक्की मानी जा रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता डॉ सीपी जोशी, फाइल फोटो
कांग्रेस नेता डॉ सीपी जोशी, फाइल फोटो

राजस्थान में मेवाड़ की राजनीति का मुख्य केंद्र माने जाने वाले राजसमंद के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र पर सभी की निगाहें टिकी हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनावों 1 वोट से हार-जीत के फैसले वाली इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले डॉ सीपी जोशी 4 बार कर चुके हैं.

बता दें कि साल 2008 में मुख्यमंत्री की दौड़ में रहे डॉ सीपी जोशी को 1 वोट से बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान द्वारा हार का समना करना पड़ा, जिसकी वजह से डॉ जोशी सीएम की रेस से बाहर हो गए. हालांकि 2009 के लोकसभा चुनावों में डॉ जोशी भीलवाड़ा से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे और केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहे.

वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने डॉ जोशी के सिपहसालार देवकीनंदन गुर्जर को मैदान में उतारा लेकिन उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी. ब्राह्मण, राजपूत और गुर्जर बहुल नाथद्वारा विधानसभा सीट डॉ सीपी जोशी की परंपरागत सीट रही है.

Advertisement

वहीं, इस सीट पर लगातार दो बार जीत का परचम लहरा चुके बीजेपी विधायक कल्याण सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव नहीं हुए. लिहाजा इस बार बीजेपी को मैदान में नया चेहरा उतारना पड़ेगा. जिसे लेकर बीजेपी खेमे में टिकट के लिए कई दावेदार सामने हैं.

राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 176 की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 3,12,189 है. जिसका 85.12 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 14.88 फीसदी हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 11.2 फीसदी अनुसूचित जाती और 19.85 अनुसूचित जनजाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार नाथद्वारा में 2,10,897 मतदाता और 241 पोलिंग स्टेशन हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में 79.35 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें से 50.68 फीसदी वोट बीजेपी और 42.92 फीसदी वोट कांग्रेस को मिले थे.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

कांग्रेस नेता सीपी जोशी की परंपरागत सीट मानी जाने वाली नाथद्वारा विधानसभा में साल 2013 के चुनावों के दौरान कांग्रेस लगातार दूसरी बार चुनाव हारी. हालांकि इस बार डॉ जोशी, राजस्थान में कांग्रेस के प्रचार समिति के अध्यक्ष और भीलवाड़ा से सांसद के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे. लिहाजा कांग्रेस की तरफ से जोशी के खास देवकीनंदन गुर्जर को टिकट दिया गया. सत्ता विरोधी लहर में कांग्रेस को इस बार फिर से हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान लगातार दूसरी बार विधायक बनें. 2013 के चुनावों में बीजेपी को 81450 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 68978 वोट मिले थे.

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

राजस्थान की राजनीति में 2008 के चुनावों में नाथद्वारा सीट पर सबसे दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली जब कांग्रेस के कद्दावर नेता और लगातार दो बार से इस सीट से विधायक डॉ सीपी जोशी महज 1 वोट से चुनाव हार गए. डॉ जोशी को बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान से हार का सामना करना पड़ा. 2008 में बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान को 62216 और कांग्रेस से डॉ सीपी जोशी को 62215 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement