scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: रानीवाड़ा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

राजस्थान के सियासी समर में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार राजस्थान दौरे पर समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर जमीनी हकीकत टटोलते हुए नजर आ रहे हैं. तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गौरव यात्रा के माध्यम से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहीं हैं. वहीं कांग्रेस भी संकल्प रैली माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करने में लगी है.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

जालौर की पांच विधानसभा सीट-अहोर, जालौर, भीनमाल, संचौर और रानीवाड़ा में संचौर छोड़ सभी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. रानीवारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 145 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार रानीवाड़ा की जनसंख्या 340656 जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. वहीं कुल आबादी का 17.41 फीसदी अनुसूचित जाति और 14.37 अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक रानीवाड़ा में मतदाताओं की संख्या 230264 है और 229 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में 81.38 फीसदी मतदान हुआ था और 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.15 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नारायण सिंह देवल ने कांग्रेस विधायक रतन देसाई को 32652 मतों से पराजित किया. बीजेपी के रायण सिंह देवल को 94234 वोट और कांग्रेस के रतन देसाई को 61582 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रतन देसाई ने बीजेपी के नारायण सिंह देवल को 19802 वोटों से शिकस्त दी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हीरालाल 24480 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहें. कांग्रेस के रतन देसाई 46716 और बीजेपी के नारायण सिंह देवल को 26914 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement