राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की फजीहत हुई है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा आज जेके लोन हॉस्पिटल पहुंचे. उनके स्वागत के लिए अस्पताल के ठेकेदार ने कालीन बिछा दिया था. हालांकि, बाद में कालीन को हटा दिया गया. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना. बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि ग्रीन कार्पेट दिखाता है कि राजस्थान की सरकार कितनी संवेदनशील है.
Rajasthan: A carpet laid out at Kota's JK Lon Hospital ahead of the visit of State Health Minister Raghu Sharma, was removed after seeing media presence. #KotaChildDeaths pic.twitter.com/WJRmoqry2S
— ANI (@ANI) January 3, 2020
राजस्थान कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सियासत जारी है. बीजेपी युवा मोर्चा ने आज (शुक्रवार) अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का विरोध करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस पशुओं के वाहन में ले गई.
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चिकित्सा मंत्री को कोटा जाने की जरूरत नहीं है. यह तो मीडिया ने माहौल बनाया है इसलिए कोटा जाना पड़ रहा है. बीजेपी की सरकार थी तो 1000 बच्चे मरते थे और हमारे समय में 900 बच्चे मर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवजात बच्चों की मौत बहुत गंभीर बात है.