scorecardresearch
 

कोटा से रांची चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बोगियों में जिलावार बैठने की व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के लिए एक मई मजदूर दिवस से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • रेलवे का श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
  • जिलों के हिसाब से बोगियों में बैठने की व्यवस्था

मोदी सरकार ने अब लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेनों को चलाने की इजाजत दी है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाए जाने का ऐलान किया है. वहीं ट्रेन की बोगियों में जिलों के हिसाब से यात्रियों के बैठाने की व्यवस्था की गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के तहत राजस्थान के कोटा से भी ट्रेन चलेगी. इस दौरान कोटा से रांची जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगियों में जिलों के हिसाब से यात्रियों को बैठाए जाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि डीएम के मैसेज को वैध टिकट के रूप में माना जाएगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं ट्रेन से जाने वाले छात्रों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड साथ में रखना होगा. साथ ही पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा.

kota_050120082939.jpgजिलों के हिसाब से व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के लिए एक मई मजदूर दिवस से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' चलाने का फैसला लिया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस दौरान 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इनमें लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, नासिक से लखनऊ और कोटा से हटिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

मुंह ढककर रखना होगा

रेल मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों को भेजने वाले राज्यों की ओर से उनकी जांच की जाएगी. साथ ही केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत होगी. प्रत्येक यात्री को अपना मुंह ढककर रखना होगा. साथ ही भेजने वाले राज्यों के जरिए यात्रियों को मूल स्टेशन पर भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement