scorecardresearch
 

चित्तौड़गढ़ जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, 6 महिलाओ की हुई मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दरअसल सागवाड़ा निवासी 24 लोगों का दल दो क्रूजर जीप से केला देवी के दर्शन कर जिले के मण्डफिया स्थित सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे.

Advertisement
X
हादसे में घायल महिला अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल महिला अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दरअसल सागवाड़ा निवासी 24 लोगों का दल दो क्रूजर जीप से केला देवी के दर्शन कर जिले के मण्डफिया स्थित सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान चित्तौड़-उदयपुर मार्ग पर भादसोड़ा फोरलेन पर खड़े ट्रेलर के पीछे एक क्रूजर जीप तेज गति से जा घुसी, जिससे उसमें सवार पांच महिलाओं ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वही चालक और सात अन्य महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई.

इस घटना के दौरान मौके पर कोहराम मच गया, घायल लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. तो वही मृतक महिलाओं के शवों को भी शवगृह में रखवाया गया. हादसे में सभी गम्भीर घायलों में से उपचार के दौरान एक अन्य महिला ने भी दम तोड़ दिया . वही बाकी बची सात घायलों को उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

 घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, राजन दुष्यंत सहित पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पुलिस ने लापरवाही के आरोप में ट्रेलर टोला के ड्राईवर को गिफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement