एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार ऐसी तस्वीरें आ रही है, ऐसा लग रहा है कि सड़कों पर जनता बेकाबू हो गई है. लोगों की लापरवाहियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. टेंशन इस बात को लेकर भी है कि सब कुछ जानते हुए भी लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के तमाम अपीलों के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर घूम रहे हैं. देखें आजतक संवाददाता संतेदर चौहान की ये ग्राउंड रिपोर्ट.