प्रकाश पर्व पर यूके और यूएस से कई तस्वीरें आई हैं. यहां सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया. लंदन में सड़कों पर लंगर लगाए, गुरुद्वारों में अरदास की गई, तो वहीं यूएस में लाखों की तादाद में सिख संगत के लोग अरदास और नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए यूबा सिटी पहुंचे. देखं ये वीडियो.