scorecardresearch
 
Advertisement

PM Security Lapse: पीएम मोदी के सीक्रेट डिटेल्स हुए थे लीक! ये 5 वीडियो हैं सबूत

PM Security Lapse: पीएम मोदी के सीक्रेट डिटेल्स हुए थे लीक! ये 5 वीडियो हैं सबूत

15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाइओवर पर अटका रहा. ये बात समान्य नहीं है, वो भी उस देश में जहां सुरक्षा में चूक की वजह से दो प्रधानमंत्रियों की हत्या हो चुकी हो. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध के मसले पर ज़बरदस्त राजनीति हो रही है. लेकिन राजनीति के इस शोर से अलग ये समझने की जरूरत है कि असल में हुआ क्या था. इस मामले पर आजतक की टीम ने इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग की. ये पीएम की सुरक्षा के साथ हुए खिलवाड़ की पूरी इनसाइड स्टोरी है. देखें वो 5 वीडियो जो बताते हैं कि पीएम मोदी के सीक्रेट डिटेल्स हुए थे लीक.

There is a lot of politics being done on the issue of breach in the security of Prime Minister Modi. But apart from this noise of politics, it is necessary to understand what actually happened. Watch this video to understand that how secrets of security got revealed.

Advertisement
Advertisement