scorecardresearch
 

पठानकोट: संदिग्ध बैग में सेना की तीन वर्दियां मिलने से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं. संदिग्ध बैग मिलने के बाद से ही पठानकोट में हाई अलर्ट है. सेना और स्वात टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

Advertisement
X
संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप
संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बैग में सेना की तीन वर्दियां मिली हैं. संदिग्ध बैग मिलने के बाद से ही पठानकोट में हाई अलर्ट है. सेना और स्वात टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

ऐसे मिला बैग
रविवार को एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस बैग के बारे में सूचना दी. इसके बाद पठानकोट शहर और ममून छावनी इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान सेना की वर्दी की 5 कमीजें, 2 पैंट एक गेहूं के बोरे में बंद मिले. बैग को डिफेंस रोड इलाके में एक एकांत जगह पर छिपाकर रखा गया था. इससे पहले इसी महीने में पठानकोट में ही दो संदिग्ध बैग पाये गये थे. ये बैग भी मैमून कैंट के पास मिले थे. दोनों बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे.

Advertisement

पिछले साल हुआ था हमला
आपको बता दें कि पिछले साल 2 जनवरी को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकियों ने आक्रमण किया था. आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे. सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे. लेकिन इस हमले के एक साल बाद भी यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि हमारा देश पाक प्रायोजित आतंकवाद से अपना बचाव करने में सक्षम है.

Advertisement
Advertisement