scorecardresearch
 

अकाली दल ने सुखदेव सिंह और उनके विधायक बेटे को पार्टी से किया सस्पेंड

अकाली दल ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके विधायक बेटे को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. सुखदेव सिंह का बेटे परमिंदर सिंह पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा

  • पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में लिया एक्शन
  • 15 दिनों में दोनों लोगों से पार्टी ने मांगा है जवाब

अकाली दल ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके विधायक बेटे को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. सुखदेव सिंह का बेटे परमिंदर सिंह पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए अकाली दल की कोर कमेटी ने ये फैसला लिया है. दोनों को 15 दिनों में अपनी गतिविधियों को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. उसके बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी.

पार्टी ने शनिवार को सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा और उनके पुत्र परमिंदर सिंह ढींढसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें उनका आचरण समझाने के लिए एक आरोपपत्र जारी करने का संकल्प जताया.

Advertisement

इस संबंध में निर्णय पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की. ढींढसा और उनके पुत्र परमिंदर सुखबीर के खिलाफ मुखर रहे हैं.

शिअद के संगरूर जिला इकाई के पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मालुका ने कोर कमेटी को बताया कि संगरू जिला इकाई की हाल में हुई एक बैठक में पिता-पुत्र को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए निष्कासित करने की सिफारिश करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा के अनुसार उचित चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया कि दोनों को एक आरोपपत्र जारी किया जाए और उन्हें अपना आचरण समझाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement