पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के मामले में अदालत कें आने वाले फ़ैसले के संबंध में राज्य की कानून व्यवस्था को तोडऩा या किसी भी तरह की कोशिश के खिलाफ कठोर चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए सुरक्षा, ख़ुफिय़ा और प्रशासकी आधिकारियों की एक उच्च स्तरीय मीटिंग की जिसमें उन्होंने सभी आधिकारियों को अफ़वाह फैलाने या भडक़ाऊ बयान देने या कार्य करने वाले तत्वों से कठोरता के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री राम विलास के पासवान के साथ मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं देगी साथ ही इस तरह की किसी भी कोशिश को नाकाम करन के लिए सूबा पुलिस को सरकार निर्देश दें चूकी हैं. उन्होंने ने कहा कि सूबे की सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय फोर्स की 75 कंपनियां दी हैं और अदालत के फ़ैसले के बाद हर तरह की गड़बड़ी रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही राज्य के लोगो से शांति बनाए रखने और कोर्ट के फ़ैसले को स्वीकार करने की अपील की.
हरियाणा पुलिस द्वारा डेरा मुखी के विरुद्ध दर्ज किए बलात्कार केस के संबंध में पंचकुला कोर्ट की तरफ से 25 अगस्त को फ़ैसला दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पुलिस के डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा को निर्देश दिए हैं कि वह निजी तौर पर नाजुक इलाकों का दौरा करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह सुरक्षा का इंतजाम रखेंगे.
स्थिति पर समीप से नजऱ रख रहे मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. को आज सुबह बठिंडा और हरियाणा की सीमा के साथ लगते नाजुक जिलों का दौरा करने और सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने के निर्देश दिए हैं. श्री अरोड़ा ने बठिंडा में सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया और पुलिस कर्मचारियों को चौकस रहने और सूबे में हर हालत में शांति और सदभावना को कायम रखनें के निर्देश दिए. बठिंडा के साथ डी.जी.पी. ने मानसा, मोगा, पटियाला, लुधियाना देहाती, फतहेगढ़ साहिब और मोहाली का भी दौरा किया हैं.
बठिंडा के सिरसे साथ लगते इलाके में बड़े स्तर पर पुलिस तैनात की गई है. चूंकि सिरसा डेरा सच्चा सौदा का हैड क्वार्टर है. पुलिस ने सी.आर.पी.एफ. और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिल कर फ्लैग मार्च भी किया. इस तरह का मार्च मोगा में भी किया गया हैं. पुलिस डेरा सच्चा सौदा के पैरोकारों के साथ संपर्क में है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
डी.जी.पी. को नाजुक क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के लिए पंजाब सरकार ने हैलीकॅाप्टर दिया है और उनको नाजुक इलाकों के ज़मीनी हालतों पर समीप निगाह रखने के लिए निर्देश दिया हैं. जिससे कोई भी अनचाही घटना ना हो पाए.