scorecardresearch
 

अमृतपाल केस में NRI गिरफ्तार, 17 अप्रैल को जाने वाला था ऑस्ट्रेलिया

अमृतपाल केस में पुलिस ने एक एनआरआई शख्स को हिरासत में लिया है. आरोपी जसविंदर सिंह पांगली पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है, अब भारत आया था और 17 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था. उससे पहले ही होशियारपुर पुलिस ने तहकीकात करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

अमृतपाल सिंह के 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां से फरार होने के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. इस घटना के बाद होशियारपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक एनआरआई को गिरफ्तार किया है, जो फगवाड़ा के नजदीक गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला बताया जा रहा है. 

इस मामले में अभी तक पुलिस कुछ भी कहने बोलने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी ठान रखी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति का सबंध अमृतपाल सिंह के होशियारपुर से फरार होने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. गांव मनाइया से अमृतपाल के फरार होने के बाद यह पहली गिरफ्तारी है.

यह जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पड़ताल की जा रही है. पुलिस को फरार अमृतपाल के बारे में और उसके साथी पप्पलप्रीत सिंह के गांव मरनाइया से फरार होने के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक पुलिस आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे कर सकती है. यह भी जानकारी मिली है कि यह सारा मामला जगतपुर जटा के गांव में हुए एक भोग समागम से जोड़कर देखा जा रहा है और जो भी व्यक्ति उस समागम में शामिल हुए थे, पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

Advertisement

28 मार्च शाम 8 बजे के करीब अमृतपाल सिंह और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह गांव मरनाइयां से फरार हो गया था और पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के लिए इलाके में छानबीन कर रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. साथ में ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी 19 नवंबर को हुई एफआईआर के सिलसिले में की गई है, जो अमृतपाल के फरार होने के बाद होशियारपुर के थाना मेहटीयाना में दर्ज की गई थी. यह भी बताना जरूरी है कि जसविंदर सिंह पांगली पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है, अब भारत आया था और 17 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था. उससे पहले ही होशियारपुर पुलिस ने तहकीकात करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे अहम जानकारी हासिल करने के लिए पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
Advertisement