scorecardresearch
 

पंजाब में जनवरी से अब तक मिले 9 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं

स्वास्थ्य विभाग, पंजाब ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. विभाग स्थिति पर करीबी निगरानी रखे हुए है और भारत सरकार से नियमित संपर्क में है ताकि समय-समय पर दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सके.

Advertisement
X
पंजाब में जनवरी से अब तक मिले 9 कोरोना पॉजिटिव केस (सांकेतिक तस्वीर)
पंजाब में जनवरी से अब तक मिले 9 कोरोना पॉजिटिव केस (सांकेतिक तस्वीर)

जनवरी 2025 से अब तक पंजाब में कुल 9 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2 मामले हरियाणा से संबंधित हैं. पंजाब के 7 मामलों में से 5 मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए थे और वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल केवल एक एक्टिव केस मोहाली से है, जो पूरी तरह सामान्य है और उसमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

जान गंवाने वाले मरीज की मौत का कारण पुरानी बीमारियां
 
एक मरीज को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था. वह पहले से ही हेपेटाइटिस बी और पुरानी लिवर की बीमारी से पीड़ित था. दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, मौत का मुख्य कारण उसकी पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं.

राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं

स्वास्थ्य विभाग, पंजाब ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. विभाग स्थिति पर करीबी निगरानी रखे हुए है और भारत सरकार से नियमित संपर्क में है ताकि समय-समय पर दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सके.

'अफवाह या घबराहट से बचें'

पंजाब सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. जनता और मीडिया से अपील की गई है कि वे जिम्मेदारी से जानकारी साझा करें और किसी भी तरह की अफवाह या घबराहट से बचें. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement