scorecardresearch
 

गला घोंटकर किया गया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का कत्ल... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, यौन शोषण मामले की जांच बाकी

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या बठिंडा में अमृतपाल मेहरों और उसके साथियों द्वारा गला दबाकर की गई थी. अब इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मृतका के प्राइवेट पार्ट के पास संदिग्ध निशान मिले हैं, हालांकि स्वैब और बिसरा रिपोर्ट आने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या उसके साथ यौन शोषण भी हुआ था.

Advertisement
X
कमल कौर हत्या केस में खुलासा. (Photo: Social Media)
कमल कौर हत्या केस में खुलासा. (Photo: Social Media)

पंजाब के बठिंडा में हुए कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. सरकारी अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में यह साफ हुआ है कि कमल कौर की मौत गला दबाने (strangulation) से हुई है. हालांकि, रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न (sexual assault) की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मृतका के शरीर पर संदिग्ध निशान मिले हैं. इसकी पुख्ता जानकारी स्वैब और विसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी, जो फिलहाल लैब में भेजे गए हैं.

इस मर्डर केस की तह तक जाने के लिए बठिंडा पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में एसएसपी अमनीत कोंडल ने हाल ही में प्रेस कान्फ्रेंस कर इस हत्या के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी की पहचान अमृतपाल मेहरों के रूप में की. अमृतपाल फिलहाल विदेश फरार है. पुलिस का कहना है कि वह पिछले तीन महीनों से कमल कौर की हत्या की साजिश रच रहा था.

गला घोंटकर किया गया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का कत्ल... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

एसएसपी ने बताया था कि अमृतपाल ने कमल कौर से पहले संपर्क किया था और कार प्रमोशन के बहाने उसकी रेकी शुरू की थी. वारदात वाले दिन अमृतपाल ने कंचन की कार खुद चलाई, जिसमें अन्य दो आरोपी निम्रतजीत और जसप्रीत भी सवार थे. वे तीनों गाड़ियों में साथ घूमते रहे. अमृतपाल ने कंचन के दो मोबाइल फोन लिए और उनके पासवर्ड भी हासिल कर लिए थे.

यह भी पढ़ें: कमल कौर मर्डर केस... कत्ल की 3 महीने पहले रची गई साजिश, आरोपी अमृतपाल विदेश भागा, 5 नामजद

Advertisement

इसके बाद पूरी प्लानिंग के अनुसार निम्रतजीत और जसप्रीत ने पहले कमल कौर को थप्पड़ मारे और बाद में उसका गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद अमृतपाल एक अन्य आरोपी रणजीत की कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने रणजीत और एक अज्ञात व्यक्ति को भी इस मामले में नामजद किया है. दोनों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

विदेश भाग गया है हत्या का आरोपी अमृतपाल

हत्या के बाद मास्टरमाइंड अमृतपाल विदेश भाग गया. पंजाब पुलिस अब उसके इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि उसे जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. इस पूरे मामले को लेकर पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन यौन शोषण की पुष्टि के लिए विसरा और स्वैब की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का मानना है कि कमल कौर की हत्या बेहद योजनाबद्ध और निर्मम तरीके से की गई, जिसमें सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement