scorecardresearch
 

पठानकोट: नहर से मिलींं भारी मात्रा में AK 47 और इंसास की गोलियां

अपर बारी दोआबा नहर में रविवार सुबह कुछ स्थानीय बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नहर में पानी की सतह पर गोलियां दिखीं, जिसके बाद पुलिस को खबर की गई.

Advertisement
X
पठानकोट में 2 जनवरी को किया गया था आतंकी हमला
पठानकोट में 2 जनवरी को किया गया था आतंकी हमला

पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले के 28 दिनों बाद नहर से भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं. स्थानीय बच्चों की ओर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नहर से AK 47, इंसास और 15 बोर की गन की गोलियां बरामद की हैं. नहर किनारे पुलिस का सर्च अभियान जारी है, जबकि जांच इस बात को लेकर भी की जा रही है कि कहीं से असलहा जैश के आतंकियों से संबंधि‍त तो नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, अपर बारी दोआबा नहर में रविवार सुबह कुछ स्थानीय बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नहर में पानी की सतह पर गोलियां दिखीं, जिसके बाद पुलिस को खबर की गई. सूचना मिलने के फौरन बाद जहां पुलिस हरकत में आ गई , वहीं इलाके में भी सनसनी फैल गई. करीब 11 बजे पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया और हथि‍यार बरामद किए.

Advertisement

हाल ही फेंकी गई हैं गोलियां!
पठानकोट के एसएसपी आरके बख्शी ने कहा, 'हमने तीन मैगजीन, AK-47 की 29 गोलियां, 15 बोर राइफल की 15 गोलियां और 29 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.' शुरुआती जांच से पता चला है कि गोलियों को हाल ही नहर में फेंका गया, क्योंकि उन पर थोड़े जंग लगे हुए हैं.

इससे पहले बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के एक 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले. बता दें कि 2 जनवरी को तड़के 3:30 बजे पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था. सुरक्षा बलों के साथ लंबे चले मुठभेड़ में जहां सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं 7 जवान शहीद हुए थे.

Advertisement
Advertisement