पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस (Bunty Bains) पर फायरिंग करने का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि नकाबपोश दो शूटर उस रेस्टोरेंट में आते हैं. इसके बाद रेकी करते हैं. फिर जहां बंटी बेंस बैठे थे, उस रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं.
वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि, इस हमले में बंटी बैंस की जान बाल-बाल बच गई है. यह वारदात पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना के बाद बंटी बैंस ने आजतक को बताया कि उन्हें मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से धमकी भरा फोन आया था.
देखिए वीडियो...
गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से मिली थी फोन पर धमकी
उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. बताते चलें कि कनाडा से गैंग को ऑपरेट करने वाला लकी पटियाल लारेंस बिश्नोई का एंटी है और वह बंबिहा गैंग को लीड कर रहा है. इस घटना के बाद पुलिस फायरिंग की वारदात की जांच कर रही है.
सिद्धू मूसेवाला सहित कई सिंगर्स को बुलंदियों पर पहुंचाया
बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगर्स को बंटी बैंस ने शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है. सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंटी बैंस की कंपनी सिद्धू मुसेवाले का काम मैनेज करती थी.
सिद्धू मूसेवाला ने कम उम्र में गाए थे कई हिट गाने
सिद्धू मूसेवाला ने अपनी आवाज और गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके गानों की गूंज विदेश तक सुनाई देती थी. सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. कम उम्र में उन्होंने कई हिट गाने गाए थे. मगर, उन्हें गैंगस्टर रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता था. मूसेवाला पर खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप था. मगर, इसके बाद भी सिद्धू मूसेवाला के फैंस उन पर फिदा रहते थे.