scorecardresearch
 

पंजाब: कोरोना के खिलाफ सरकार का प्लान, शादी में ज्यादा लोग हुए शामिल तो दर्ज होगी FIR

सरकार ने कहा कि अगर कोई भी सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही शादी जैसे जरूरी कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 से घटाकर 30 व्यक्ति की कर दी गई है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

  • सरकार ने तमाम तरह की गैदरिंग पर रोक लगाने के आदेश जारी किए
  • कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 से घटाकर 30 व्यक्ति की कर दी गई है

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए कई नए कदम भी उठा रही हैं. अब पंजाब सरकार ने लोगों के एक जगह जमा होने को रोकने के लिए नया कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने तमाम तरह की गैदरिंग पर सख्ती के साथ रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं.

सरकार ने कहा कि अगर कोई भी सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही शादी जैसे जरूरी कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 से घटाकर 30 व्यक्ति की कर दी गई है. दफ्तरों, कार्यस्थल और अन्य तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

चीन को भारत का सामरिक जवाब, लद्दाख सीमा तक जाएगी सबसे ऊंची रेल लाइन

12वीं की परीक्षा भी हो चुकी है रद्द

पंजाब सरकार आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट की मदद से उन तमाम सोशल गैदरिंग की पहचान करेगी जिससे कोरोना सुपर-स्प्रेडर की तरह फैला है. इस तरह की सोशल गैदरिंग की पहचान करने के बाद आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी भी होटल या मैरिज पैलेस में किसी भी सोशल गैदरिंग या फंक्शन के दौरान पंजाब सरकार के नियमों की अनदेखी की गई तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

राहुल-प्रियंका समेत पांच बड़े नेताओं ने की पायलट से बात, जयपुर जाने को कहा

पंजाब सरकार कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं. अब कक्षा 12वीं के नतीजे पहले आयोजित हुई परीक्षाओं के आधार पर घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा पहले भी पंजाब में लंबे समय तक कर्फ्यू लागू रहा है, लेकिन फिर भी कोरोना की रफ्तार राज्य में तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
Advertisement