scorecardresearch
 
Advertisement

गौरव पांधी नेशनल पॉल‍िट‍िक्स में ज्यादा चर्च‍ित नहीं, फ‍िर क्यों व‍िवादों में? जानें

गौरव पांधी नेशनल पॉल‍िट‍िक्स में ज्यादा चर्च‍ित नहीं, फ‍िर क्यों व‍िवादों में? जानें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर और पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव पांधी के एक ट्वीट पर सियासी बवाल हो गया था. गौरव पांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन एक ट्वीट किया था. गौरव ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को अंग्रेजों का जासूस बता दिया था. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आख‍िर कौन हैं गौरव पांधी? जानिए.

Congress leader Gaurav Pandhi has been into headlines since he made tweet on the Bharatiya Janata Party (BJP) stalwart, Atal Bihari Vajpayee, whose 98th birth anniversary was celebrated Sunday

Advertisement
Advertisement