राजस्थान में राजनीति जारी है. विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जाँच पड़ताल जारी है. कांग्रेस ने ऑडियो किल्प जारी कर बीजेपी को घेरना की कोशिश की है और आरोप लगाया है कि सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है. जाहिर है टेप पर घमासान मचना ही था. कांग्रेस इस टेप को पायलट और बीजेपी की साजिशों का सबूत बताकर बीजेपी की गर्दन पकड़ना चाहती है. लेकिन बीजेपी कह रही है कि टेप फर्जी है. देखें आज तक के दंगल कार्यक्रम में रोहित सरदाना ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से पूछा फेयर माउंट होटल का पेमेंट कौन कर रहा तो देखें क्या बोले.