पिछले कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन चर्चा में है. पहले तो सीट शेयरिंग को लेकर विवाद था फिर संयोजक कौन होगा इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. एक तरफ थी ममता जो नीतीश कुमार के बजाए मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक के तौर पर देखना चाहती थी. शुरुआत में तो केजरीवाल भी खरगे के समर्थन में थे. पर बैठक के दौरान खबरें आईं की नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. फिर शुरु हुआ नीतीश कुमार को मनाने का दौर. इसी दौरान नीतीश कुमार ने कई और दलों के अध्यक्ष को भी मना लिया. कांग्रेस ने खुद नीतीश से बात भी की.