इंडिया गठबंधन की अहम बैठक में संसद के विशेष सत्र की मांग उठाई गई. शिवसेना उद्धव नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार टालमटोल कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ा गया था और प्रेसिडेंट ट्रंप के हस्तक्षेप से रोका गया. सरकार का कहना है कि जुलाई में होने वाले मानसून सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.