मध्य प्रदेश के धार से BJP सांसद सावित्री ठाकुर ने कहा कि एमपी में ही BJP पार्टी की नींव रखी गई थी. ये संगठन का कमाल ही है कि मध्य प्रदेश में सारी सीटें BJP ने जीतीं. जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, वो नीचे लेवल पर चल रही थीं. उनका फायदा मिला. PM मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया.