भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर, यानि आज जन्मदिन है. अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए, उतना ही प्यार उनकी पर्सनालिटी और पॉलिटिक्स अंदाज को भी मिला. जवाहर लाल नेहरू भले ही कांग्रेस से थे और अटल जी बीजेपी से थे पर नेहरू ने हमेशा अटल बिहारी वाजपेयी को प्रोतसाहित ही किया. अटल बिहारी वाजपेयी एक बड़े राजनेता होने के साथ ही अपने हंसी मजाक और शायराना अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने किस्से बताते हैं जिन्हें जानकर आपको हंसी तो आएगी ही साथ ही आप उनके इस अंदाज के कायल भी हो जाएंगे. देखें ये वीडियो.