scorecardresearch
 

तमिलनाडुः DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति की बढ़ी मुश्किलें! राज्यपाल पर विवादित बयान के मामले में शिकायत दर्ज

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल राज्यपाल के उप सचिव ने शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही बीजेपी भी उन पर हमला कर रही है.

Advertisement
X
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति और राज्यपाल आरएन रवि
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति और राज्यपाल आरएन रवि

तमिलनाडु में राज्यपाल को लेकर विवादित बयान के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्यपाल आरएन रवि के उप सचिव प्रसन्ना रामासामी ने डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति (DMK leader Sivaji Krishnamurthy) के खिलाफ चेन्नई शहर के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ विवादित बयान दिया था.  

राज्यपाल आरएन रवि के उप सचिव की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि शिवाजी कृष्णमूर्ति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तमिलनाडु के राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक, मानहानि, अपमानजनक भाषा और धमकी का उपयोग किया गया है. 

इतना ही नहीं ये इस घटना का वीडियो कई सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है और वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि अपमानजनक और धमकी भरा भाषण धारा 124 के तहत है. शिकायत में मांग की है कि IPC की प्रासंगिक धाराओं के तहत शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

एक बैठक में शिवाजी कृष्णमूर्ति राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी करते नजर आए थे. डीएमके नेता डॉ. शिवाजी कृष्णमूर्ति ने कहा था कि अगर उन्होंने ठीक से भाषण पढ़ा होता, तो मैं उनके चरणों में फूल रखकर हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करता. लेकिन वह विधानसभा भाषण में अंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं तो क्या मुझे उन पर हमला करने का अधिकार नहीं है? कृष्णमूर्ति ने कहा- यदि आप (राज्यपाल)  तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए अभिभाषण को नहीं पढ़ते हैं तो कश्मीर चले जाएं. हम आपको गोली मारने के लिए एक आतंकवादी भेजेंगे.

Advertisement

शिवाजी कृष्णमूर्ति के बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने सीधे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला बोला था. साथ ही कहा था कि डीएमके नेता कृष्णमूर्ति सीएम के इशारे पर ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि डीएमके की तरफ से राज्यपाल की हत्या की चाल चली गई है. उन्होंने पुलिस से आरोपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement