scorecardresearch
 

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी से लेकर दिल्ली में जज के सामने पेशी तक, कब क्या हुआ? जानिए 20 बड़े अपडेट

शुक्रवार के दिन बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा के घर से गिरफ्तारी और जज के सामने पेशी तक हम आपको सभी बड़े अपडेट की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
X
बग्गा से जुड़े हर घटनाक्रम का अपडेट
बग्गा से जुड़े हर घटनाक्रम का अपडेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक का अपडेट
  • पूरा घटनाक्रम बहुत नाटकीय भरा रहा

शुक्रवार 6 मई 2022 का दिन देश में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाटकीय भरा रहा. इसमें साफ तौर पर सियासत हावी रही. दरअसल, पंजाब पुलिस पंजाब से आकर दिल्ली में सुबह बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को घर से गिरफ्तार करती है. इसके बाद उन्हें लेकर मोहाली निकल जाती है. लेकिन बीच में हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस को रोक लेती है और बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप देती है. फिर दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर दिल्ली आ जाती है और मेडिकल कराकर जज के सामने पेशी के लिए लेकर जाती है. इस पूरे घटनाक्रम में कब, क्या हुआ? सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक के 20 बड़े अपडेट हम आपको बता रहे हैं.

1- सुबह 7 बजे के आस-पास मोहाली, पंजाब की पुलिस बग्गा को गिरफ़्तार करने के इरादे से सीधे दिल्ली पहुंचती है. जनकपुरी में उनके घर जाती है और बग्गा को लेकर पंजाब जाने लगती है. घरवाले अचानक हुई इस गिरफ्तारी का विरोध करते हैं और इल्ज़ाम है कि बदले में पुलिसवाले उनके साथ मारपीट और बदसलूकी करते हैं.

2- इसके बाद बग्गा के घरवाले दिल्ली के जनकपुरी पुलिस के पास पहुंचते हैं और बताते हैं कि किस तरह ख़ुद को पंजाब पुलिस का अधिकारी बताते हुए क़रीब 10-15 लोगों ने उन्हें मारपीट कर तेजिंदर को अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए. दिल्ली पुलिस फ़ौरन हरकत में आती है और पंजाब पुलिस पर बग्गा को अगवा कर ले जाने के जुर्म में अपहरण का केस दर्ज कर लेती है.

3- दिल्ली पुलिस सिर्फ़ FIR ही दर्ज नहीं करती, बल्कि हरियाणा पुलिस को बग्गा को अगवा कर लिए जाने की ख़बर देती है. उन्हें अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आज़ाद करवाने की अपील करती है. अब बारी हरियाणा पुलिस की है. फ़ौरन हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस हरकत में आती है और बीच रास्ते में ही पंजाब पुलिस की टीम को रोक लेती है. 

Advertisement

4- फिर तेजिंदर बग्गा को लेकर कुरुक्षेत्र पिपली सदर थाने लाया जाया जाता है. वहां दिल्ली पुलिस का इंतजार होता है. 

5- इधर दिल्ली में बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध शुरू होता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं जनकपुरी थाने के बाहर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जनकपुरी थाने पहुंचते हैं.

6- घटनाक्रम के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ऐलान करते हैं कि वह बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे. अनिल विज आजतक से कहते हैं कि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि एक किडनैपिंग हुई है. हम किसी रुकावट की तरह काम नहीं कर रहे हैं. जहां किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ है, उस थाने में बग्गा को भेजा जाएगा.

7- पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस द्वारा रोके जाने का अब मोहाली जिले के पुलिस प्रमुख ने विरोध किया. उन्होंने कुरुक्षेत्र के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा. इसमें कहा गया कि बग्गा को ला रही पुलिस टीम को इस तरह से रोकना गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेना और आपराधिक न्याय प्रणाली में गतिरोध पैदा करना है. 

8- पूरे घटनाक्रम के बीच बग्गा की मां कमलजीत कौर का बयान आता है. वे कहती हैं कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदला है. क्योंकि बग्गा ने RTI से कई जानकारियां जुटाई थीं. जैसे मोहल्ला क्लिनिक कितने साफ सुधरे हैं, कितने स्कूल-पुल-हॉस्पटिल बनाए गए हैं.

Advertisement

9- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान आता है कि बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा.

10- अब कपिल मिश्रा ट्वीट करते हैं, मेरी तेजिंदर बग्गा जी से बात हुई, वे दिल्ली पुलिस के साथ वापस दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने बताया सुबह उनके पिताजी के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया व हाथापाई भी की गई. उनका कहना है वो केजरीवाल के ऐसे हथकंडों से डरते नहीं और अब दोगुनी ताकत से केजरीवाल का भंडाफोड़ करेंगे.

11- सिद्धू का ट्वीट आता है, तेजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं, उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध, पंजाब पुलिस के माध्यम से व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना सबसे बड़ा पाप है. पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण कर उसकी छवि खराब करना बंद करें.

12- तेजिंदर बग्गा के पिता का बयान आता है, मेरी शिकायत पर कार्रवाई के लिए मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. मैं केजरीवाल को चुनौती दे रहा हूं. "अभी तक तेजिंदर बग्गा था, अब बग्गा का बाप है" सुबह पुलिस वाले मेरे घर आए, मुझे घूंसा मारा, मेरे बेटे की पिटाई की और उसे हिरासत में ले लिया. मैंने तब दिल्ली पुलिस को फोन किया था. मैंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है लेकिन मुझे बताया गया है कि वह हरियाणा पुलिस के साथ है.

Advertisement

13- दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के ऑफिस की ओर बढ़ते हुए विरोध प्रदर्शन करते हैं.

14- फिर थोड़ी ही देर बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर वापस कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है.

15- जनकपुरी थाने के बाहर तेजिंदर बग्गा और उनके पिता की वकील मोनिका अरोड़ा कहती हैं कि FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारका कोर्ट गई, सर्च वारेंट लिया फिर कुरुक्षेत्र गई. पुलिस बग्गा को कोर्ट के सामने पेश करेगी.

16- इधर, द्वारका कोर्ट पहुंचते ही पंजाब पुलिस के डीएसपी केएस संधू को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, हमने तेजिंदर बग्गा के मामले में प्रक्रिया का पालन किया.

17- हरियाणा पुलिस ने कहा, पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी हिरासत में नहीं. हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी.

18- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं कि तेजिंदर बग्गा का अपहरण कर लिया गया और पंजाब ले जाया गया. हमने फिर उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. पंजाब AAP के लिए यातना गृह बन गया है. हर केस पंजाब में क्यों दर्ज हो रहे हैं ? यहां तक ​​कि दिल्ली भी मामले दर्ज कर सकती है. 

19- अब तेजिंदर बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस दिल्ली पहुंचती है. इसके बाद DDU में बग्गा का मेडिकल कराया जाता है. अब पुलिस बग्गा को लेकर जज के घर जा रही है.

Advertisement

20- पंजाब पुलिस की एक टीम और वकीलों की एक टीम भी जज के घर के बाहर इंतजार करती है.

यानी इस केस में पहले पंजाब पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार करती है और उसी गिरफ्तारी की कार्रवाई के बदले दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस के खिलाफ़ अपहरण का केस दर्ज कर लेती है और साथ ही हरियाणा पुलिस से गिरफ्तार किए गए शख्स को अपहरण का शिकार बता कर उसे छुड़ाने की अपील करती है. जिस पर हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस का रास्ता रोक लेती है और गिरफ्तार किए गए शख्स को छुड़ा लिया जाता है.
 

 

Advertisement
Advertisement